एफएनएन, नई दिल्ली: गर्भवती महिलाएं अब कोरोना का टीका लगवा सकती हैं. NTAGI की सिफारिशों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NTAGI यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है. गर्भवती महिलाएं अब CoWIN पर पंजीकरण करा सकती हैं या टीका लगवाने के लिए सीधे COVID टीकाकरण केंद्र (CVC) में जा सकती हैं. एक स्टडी में ये सामने आया था कि कोरोना संक्रमण से गर्भवती महलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा था और उनमें कई गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था. भ्रूण में भी असर पड़ने के चांस थे. स्टडी में ये सामने आया कि दूसरी महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में गम्भीर संक्रमण का खतरा है. कोविड संक्रमित गर्भवती महिलाओं में प्रीम्च्योर बर्थ का खतरा भी स्टडी में सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के किसी भी स्टेज पर वैक्सीन ले सकती हैं.
गर्भवती महिलाएं अब ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, CoWIN पर रजिस्ट्रेशन से या नजदीकी केंद्र पर लगवा सकती हैं टीका
RELATED ARTICLES