Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधहरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को लगी गोली,...

हरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को लगी गोली, हालत नाजुक

एफएनएन, रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में पीआरडी जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार पीआरडी का जवान है और वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेडी गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी आबकारी विभाग के साथ चेकिंग में लगी हुई थी. वर्तमान में आदित्य कुमार की ड्यूटी दोपहर दो बजे से रात दस बजे की शिफ्ट में चल रही थी. जानकारी मिली है कि आदित्य कुमार अपनी ड्यूटी के बीच में ही देर शुक्रवार की देर शाम अपने घर चला गया, इसके बाद घर में ही आदित्य कुमार के पेट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

वहीं गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग उसके घर की तरफ दौड़े पड़े, इसी दौरान आदित्य के पड़ोस में रहने वाले पीआरडी के अन्य जवान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आदित्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने आदित्य की हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को गोली लगी है और फिलहाल वह ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम की कप्तान बनीं अल्मोड़ा की प्रीति गोस्वामी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मानित

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments