एफएनएन, रुद्रपुर : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से परशुराम जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 16 अप्रैल को दिव्यता के साथ मनाया जाएगा । महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि समारोह मनकामेश्वर मंदिर निकट श्याम टॉकीज में 3:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्तुति के साथ होगी। समारोह के मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार होंगे।
उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सनातन संस्कृति की समझ को विकसित करना है, साथ ही साथ सनातन धर्म के ज्ञान को स्थाई बनाना है।
प्रतिभागी बच्चों से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही साथ अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस श्रेणी में वह बच्चे आएंगे जिन्होंने सत्र 2021-22 में हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में 80% अंकों से अधिक तथा ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए होंगे ,साथ ही साथ कार्यक्रम में समाज में विशेष स्थान रखने वाले समाज के सभी लोगों को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रुद्रपुर इकाई द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में कई सामाजिक क्षेत्रों से शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र से और राजनीतिक क्षेत्र से जो समाज के प्रख्यात बुद्धिजीवी लोग हैं, सभी इस समारोह में शामिल होंगे।
परशुराम जयंती आयोजन हेतु एक कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसकी देखरेख में संपूर्ण आयोजन पूर्ण होगा। कार्यक्रम के उपरांत शाम 6:30 से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।