एफएनएन ब्यूरो, शीशगढ़-बरेली। महिला प्रधान द्वारा जिलाधिकारी से की गईं चकमार्ग पर अबैध कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगों ने प्रधान के बेटे को लाठी डंडो से पीटकर जानलेवा हमला कर मरनासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब महिला प्रधान ने डीआईजी को शिकायतीपत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।
ग्राम मीरपुर की प्रधान राकेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय शंकर लाल ने डीआईजी से लिखित शिकायत की हैं कि उनके गाँव के ही राम औतार,विजय पाल,जितेश व 5से 6अज्ञात लोगों ने गत 4सितंबर को उनके बेटे धीरेन्द्र को शाम 4बजे सहोड़़ा बाजार में घेरकर लाठी-डंडों और लात-घूंसो से पटक-पटककर खूब पीटा था। जितेश ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे। शिकायत पर भी थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब परेशान महिला प्रधान ने डीआईजी से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।
प्रधान मीर कुमारी का आरोप है कि जिलाधिकारी से शिकायत पर जाँच को पहुँचे लेखपाल से दबंगो ने सांठगांठ कर उल्टे उस पर मुकदमा दर्ज करवाकर उसे जेल भी भिजवा दिया था। दबंगों के डर से प्रधान रिश्तेदारी में छिपकर रह रही है।