एफएनएन, रुद्रपुर : अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी और यदि कोई भी पुलिसकर्मी यातायात के नाम पर अवैध वसूली करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत इंदिरा चौक स्थित यातायात कार्यालय में पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। पुलिसकर्मी और सीपीयू कर्मी भी नियमों के तहत ही कार्रवाई करें। इस दौरान सीपीयू कर्मी मनमोहन पटवाल ,जगदीश जोशी, वीरेंद्र चौहान ,कांस्टेबल रवि कुमार सहित गुरबाज सिंह, संजय कुमार, देवीलाल ,राजेंद्र को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यातायात सीओ बीएस भंडारी, टी आई विजय विक्रम सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।