- कुमाऊँ परिक्षेत्र के पहले साईबर थाने का रुद्रपुर में शुभारंभ
एफएनएन, रुद्रपुर : साइबर क्रिमिनल से अपनी सख्ती से निपटेगी। लंबित मामलों का निपटारा भी शीघ्र हो सकेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने नव वर्ष के पहले दिन रुद्रपुर में साइबर थाने का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में इनको रोकना जरूरी है। आवश्यकता को देखते हुए रुद्रपुर में कुमाऊं परिक्षेत्र का पहला साइबर थाना खोला गया है। थाने में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। साइबर क्राइम के मामलों को पुलिस गंभीरता से लेगी और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सकेगा। इस मौके पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार व समस्त सीओ मौजूद थे।