Sunday, September 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpब्रिज से अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिरी पुलिस टीम की कार,...

ब्रिज से अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिरी पुलिस टीम की कार, एक की मौत, दोनों की तलाश जारी

एफएनएन, उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी से रविवार सुबह उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ। वे उस कार में सवार थे, जो शनिवार रात ब्रिज से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी थी। हादसे के समय उनके साथ एसआई मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी कार में मौजूद थीं। दोनों की तलाश अब भी जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि तीनों पुलिसकर्मी एक महिला की गुमशुदगी के मामले की जांच के लिए चिंतामन क्षेत्र की ओर जा रहे थे। तभी गुराड़िया सांगा गांव के पास बने पुल पर कार असंतुलित होकर सीधे नदी में जा समाई। रात में गहरे अंधेरे और तेज बहाव के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। रविवार सुबह 6 बजे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें दोबारा सर्चिंग में जुटीं। बोट और ड्रोन की मदद से कार और लापता पुलिसकर्मियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल पर सुरक्षा रेलिंग नहीं थी। इसी वजह से कार सीधे पानी में जा गिरी। नदी का स्तर पुल से लगभग 12 फीट नीचे है और बहाव तेज होने से कार कुछ ही सेकंड में गहराई में समा गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसरों समेत पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments