

एफएनएन, नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की उसके घर के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ जब मस्जिद से घर लौट रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। आतंकियों ने गोली मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मो अशरफ पुलवामा जिले के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नियुक्त थे।