एफएनएन, देहरादून: थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने 30 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन ना कराये जाने पर चालान कर तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही 52 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया.
पटेलनगर और डालनवाला पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों का चालान किया. 73 संदिग्ध को थाने लाया गया. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ें-महानिदेशालय में जिम्मेदारियों को लेकर जल्द होगा बड़ा बदलाव, DG हेल्थ से लेकर निदेशक पद तक में ये है प्लान