
एफएनएन, किच्छा : नशे के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में के कारोबार में लिप्त दो लोगों को नब्बे ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत नौ लाख रूपये आंकी गई है। पत्रकार वार्ता में एसएसपी सिटी मनोज कत्याल व कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया की क्षेत्र मे नशे के खिलाफ अभियान के तहत चैकिंग के दौरान आजाद नगर रोड पर मोटर साइकिल संख्या यू के 06 बी सी 2096 से आ रहे लोगों को रोका तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगें, इस दौरान पुलिस ने छिंदर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम ततरगंज पीलीभीत, बाबू सिंह पुत्र जरनैल सिंह ग्राम टीला पीलीभीत है को पकड लिया पुलिस ने आरोपियों के पास से जांच के दौरान आरोपियाओ के पास से 94.10 ग्राम स्मैक बरामद की।
बताया जा रहा है के गिरफ्तार युवक ग्रामीण क्षेत्रों मे काम करते है तथा सोढ़ी मझोला नामांक युवक से खरीदना बताते है। इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, महेश कोली, उमेश सिंह थे।