एफएनएन, काशीपुर : कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं 100 लीटर कच्ची शराब समेत एक, जबकि 154 पाउच कच्ची शराब समेत महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश के मुताबिक रम्पुरा क्षेत्र में श्मशान घाट के पास नाले किनारे कच्ची शराब बनाते रम्पुरा निवासी करन सिंह पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण एवं 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी तरफ टांडा उज्जैन क्षेत्रान्तर्गत ढकिया गुलाबो निवासी मीनू पत्नी जयपाल सिंह को 60 पाउच कच्ची शराब और प्रतापपुर क्षेत्रान्तर्गत कचनाल गाजी निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामकुमार को 94 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।