Thursday, May 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयजहरीली शराब का कहर, 17 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर

जहरीली शराब का कहर, 17 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर

एफएनएन, अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा हलके के 5 गांवों में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना, एक महिला समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

सीएम मान ने कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पोस्ट पर कहा कि, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग कल रात से ही मामले सामने आने शुरू हो गए थे. जहरीली शराब पीने वालों की तबीयत अचानक बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत, 10 आरोपी हिरासत में लिए गए
मामले में अब तक एक महिला समेत 10 आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. जिला अमृतसर देहाती ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभजीत सिंह उर्फ ​​बब्बू, कुलबीर सिंह उर्फ ​​जग्गू, साहिब सिंह उर्फ ​​राय, गुरजंट उर्फ ​​जंटा, सिकंदर सिंह उर्फ ​​पप्पू, अरुण कुमार उर्फ ​​काला निवासी पातालपुरी और निंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने मजीठा और कथू नंगल थाने में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कौन करता था जहरीली शराब की सप्लाई
एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह निवासी जहरीली शराब और अवैध शराब तैयार कर सप्लाई करते हैं, जो इन मौतों का मुख्य कारण बनी है. यह जहरीली शराब आगे साहिब सिंह, गुरजंट, सिकंदर सिंह, परमजीत सिंह, निंदर कौर, राजा को सप्लाई की जाती थी. एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रभजीत सिंह पहले शराब का धंधा करता था. वह 50 लीटर मेथनॉल को घोलकर 120 लीटर शराब बनाता था और उसे दो-दो लीटर के छोटे-छोटे पैकेट में भरकर बेचता था. इस संबंध में पुलिस ने मजीठा और कथू नंगल थाने में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रभजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति है जो पहले शराब का धंधा करता था. वह 50 लीटर मेथनॉल को घोलकर 120 लीटर शराब बनाता था और उसे दो-दो लीटर के छोटे-छोटे पैकेट में भरकर बेचता था. पुलिस ने इस मामले की जांच कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया. उसके बाद फिर पुलिस साब सिंह नाम के एक व्यक्ति के बारे में पता चला जो इस काले धंधे का सरगना है. वह ऑनलाइन ऑर्डर करता था. वह मेथनॉल ऑर्डर करके आगे सप्लाई करता था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि, आरोपी के व्हाट्सएप चैट से पता चला कि वह बस ड्राइवरों को भी शराब सप्लाई करता था. उसने खुद बताया कि वह बस ड्राइवरों के जरिए अलग-अलग जगहों पर शराब कुरियर करता था. पुलिस अब उसका आपराधिक इतिहास देखकर कार्रवाई करेगी. पुलिस प्रमुख ने बताया कि इसके अलावा भंगवा का रहने वाला कुलबीर सिंह अवैध शराब तैयार करके सप्लाई करता है, जो इसका मुख्य कारण है. यह अवैध शराब साब सिंह, गुरजंट, सिकंदर सिंह, परमजीत सिंह, निंदर कौर, राजा को सप्लाई की जाती थी. इस संबंध में जांच जारी है और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि, शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

शोक में तीन गांव
मजीठा हलके के ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना का पता चला तो गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाया गया, ताकि जिन लोगों ने पिछले दिन शराब पी थी और अगर उनकी तबीयत खराब है तो उन्हें इलाज के लिए भेजा जाए. खबर के मुताबिक, थारयेवाल, मरारी और भंगाली गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि जिनकी हालत गंभीर है, वे मुहं से कुछ बोल भी नहीं सकते.

जहरीली शराब के धंधे के कथित मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि यहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद इस मामले से जुड़े 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक मुख्य सरगना प्रभजीत सिंह भी शामिल है. आरोपियों की मशीनरी भी जब्त कर ली गई है.

इससे पहले डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया था कि थरीवाल, मरारी कलां, तलवंडी घुमन, पातालपुरी और भंगाली गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 6 और लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि, प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी. जहरीली शराब कांड पर बोलेते हुए एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि 10 लोगों के शव अमृतसर के सिविल अस्पताल में पहुंच गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. पुलिस के मुताबिक ,जहरीली शराब के धंधे के कथित मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह है. अमृतसर ग्रामीण एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में कुलबीर सिंह उर्फ ​​जग्गू (प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ ​​सराय (मरारी कलां), गुरजंट सिंह और निंदर कौर (थिरांवाल) शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments