Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपिथौरागढ़ के पत्रकारों ने दिवंगत डॉ दीपक उप्रेती के परिजनों को सौंपी...

पिथौरागढ़ के पत्रकारों ने दिवंगत डॉ दीपक उप्रेती के परिजनों को सौंपी एक लाख 75 हजार की सहायता राशि

  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करेंगे पत्रकार

एफएनएन, पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के पत्रकारों के साथ ही राजनीतिक व सामाजिक लोगों के सहयोग से वरिष्ठ पत्रकार स्वगीॅय डॉ दीपक उप्रेती के परिजनों को आथिॅक सहयोग राशि उपलब्ध कराई गई। डॉ उप्रेती के निधन के बाद एकत्र की गई एक लाख 16 हजार 450 नगद और 59501 खाते में ट्रांसफर किए गए। सहायता राशि उनकी पत्नी जीता उप्रेती को घर जाकर दी गई है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसनियाल, विजय वर्धन उप्रेती, रमेश गड़कोटी, मुकेश पंत, राजेश पंगरिया, अशोक पाठक, मयंक जोशी, विपिन गुप्ता, पवन जोशी ने घर जाकर स्व0 उप्रेती जी के परिवार को सांत्वना दी। और कहां डा0 उप्रेती का निधन पत्रकारिता के लिए भारी क्षति है। जिले के पत्रकार दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। पत्रकारों ने स्व0 उप्रेती जी के परिवार को पत्रकार कल्याण कोष से सहायता राशि दिलाने की बात कही। परिवार में बेटी को सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। स्व उप्रेती जी का बेटा इस समय पंतनगर यूनीर्वसिटी से एसएससी कर रहा हैं। सभी ने उनके बेटे से अपने पिता के सपनो को पूरा करने में पत्रकारों की और से जो भी मदद का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि डॉ उप्रेती लंबे समय तक दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला ब्यूरो प्रभारी रहे। वह कुछ समय पहले सेवानिवृत्त हो गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments