Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसीएम योगी के गृह क्षेत्र पौड़ी में बदलेगी स्कूलों की तस्वीर, कक्षाएं...

सीएम योगी के गृह क्षेत्र पौड़ी में बदलेगी स्कूलों की तस्वीर, कक्षाएं होंगी हाईटेक

एफएनएन, पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र यमकेश्वर में जल्द ही दो सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आएगी। सरस्वती के आंगन सुसज्जित नजर आएंगे तो बच्चे स्मार्ट कक्षाओं में जिंदगी जीने की सीख लेंगे। फिलहाल शिक्षा विभाग पौड़ी और आईजीएल कंपनी के मध्य एमओयू पर हुए हस्ताक्षर होने के बाद यह उम्मीद जगी है।

विकासखंड यमकेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के लिए अच्छी खबर है। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र भी है। अब इन दोनों ही सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प होने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग और आईजीएल कंपनी के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसमें कंपनी के द्वारा सीएसआर से जनपद के इन दो विद्यालयों में बुनियादी ढांचे से लेकर स्मार्ट कक्षाओं को तैयार किया जाना है।

ओएमयू पर हुए हस्ताक्षर

मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि शिक्षा निदेशालय से ओएमयू को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश से मिले थे। बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया। सीईओ गौड़ ने बताया कि बीते 23 अगस्त को शिक्षा विभाग और आईजीएल कंपनी के बीच ओएमयू पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा दोनों ही सरकारी विद्यालयों में एक करोड़ 32 लाख की धनराशि से कार्य करवाए जाने हैं। फिलहाल ओएमयू पर हस्ताक्षर होने के बाद इन दोनों ही विद्यालयों के संवरने की उम्मीद जगी है।

ये है स्कूलों की मौजूदा स्थिति

राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में छात्र संख्या- 19

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर में छात्र संख्या- 35

ये होंगे स्कूलों में नए कार्य

पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि दोनों विद्यालयों में एक करोड़ 32 लाख की धनराशि से नवीनीकरण के अलावा शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य होंगे। इन विद्यालयों में मरम्मतीकरण, बुनियादी ढांचे का रखरखाव, बुनियादी ढांचे का विकास, स्मार्ट कक्षाएं और जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कही ये बात

शिक्षा विभाग और आईजीएल कंपनी के बीच ओएमयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं। दोनों विद्यालयों में एक करोड़ 32 लाख की धनराशि से कार्य होने हैं। आने वाले दिनों में इन स्कूलों में बुनियादी ढांचे के अलावा शिक्षा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। डा. आशीष चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments