
एफएनएन ब्यूरो, नागपुर-महाराष्ट्र। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने वालों के फोटो-वीडियो प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक-सोशल मीडिया पर प्रकाशित-प्रसारित कराने की जरूरत जताई है। उन्होंने सड़क पर पीक थूकने की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी गहरी चिंता जताई है।

अपने तीखे-चुटीले बयानों के लिए चर्चित श्री गडकरी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में मीडिया कर्मियों से साफ लहजे में अपील की कि पीक थूककर सड़कों को गंदा करने वाले लोगों की इस हरकत की तस्वीरें खींचकर उन्हें अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए और ऐसे वीडियो इलेक्ट्रॉनिक- सोशल मीडिया पर चलवाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके कारनामे को देखकर उन पर लानत-मलामत डाल सकें। तभी लोग शर्मिंदा होंगे और अपनी इस शर्मनाक हरकत पर तौबा कर जाएंगे।
श्री गडकरी शुक्रवार को नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर हम भारत के लोग जब दूसरे देशों में जाते हैं तो वहां पर खुद के सभ्य होने का दिखावा करते हुए साफ-सफाई के मामले में अच्छा बर्ताव करते हैं। लेकिन अपने देश में लौटते ही साफ-सफाई के महत्व को नजरंदाज करते हुए बहुत आसानी से सड़क पर पान या मसाले की पीक थूक देते हैं या चलती गाड़ियों से फलों, मूंगफली आदि के छिलके, रैपर जैसा कूड़ा-कचरा सड़क पर ही फेंक देते हैं। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जन-जन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित-प्रोत्साहित किया और सिंगल प्लास्टिक यूज से दूरी बनाकर रखने की भी लोगों से पुरजोर अपील की।

