- फाइजर कोविड-19 वैक्सीन ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन
- (कोविड-19 वैक्सीन) के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है
एफएनएन,नई दिल्ली : दुनिया की दिग्गज दवा कंपनियों में शुमार फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन (कोविड-19 वैक्सीन ) के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए अपने आवेदन को वापस ले लिया है| फाइजर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी| फाइजर पहली कंपनी थी, जिसने भारत में वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति के लिए औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन किया था| इससे पहले, कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन में इस तरह की मंजूरी मिल चुकी थी|
फाइजर के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “कोविड-19 वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति के सिलसिले में फाइजर ने तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया| बैठक में हुए विचार-विमर्श और नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ के आधार पर, कंपनी ने इस समय अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है |