
एफएनएन, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी को आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लॉन टेनिस के इंडोर स्टेडियम के रूप में एक नई सौगात मिल सकती है। खेल विभाग के मुताबिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि स्थापना दिवस पर स्टेडियम का उद्घाटन हो जाएगा। खेल विभाग इसकी तैयारियों में भी जुटा है।

वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी मे लॉन टेनिस जैसे खेल आयोजन के लिए हामी भरी थी। इसके लिए खेल निदेशालय से खेल विभाग पौड़ी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए थे। इस पर खेल विभाग ने भूमि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा।
- 2022 में पूरा होना था निर्माण कार्य
वर्ष 2021 में शासन की ओर से चार करोड़ 42 लाख की वित्तीय स्वीकृति दे दी। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम खेल इकाई को लॉन टेनिस के इंडोर स्टेडियम के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया। खेल विभाग के मुताबिक बीते वर्ष निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही यह खेल विभाग को हस्तांतरित भी हो गया है। लेकिन उद्घाटन न होने से यहां लान टेनिस प्रतियोगिता शुरू नहीं हो पाया।
- राज्य स्थापना दिवस के मौके हो सकता है उद्घाटन
अब जिला प्रशासन ने खेल विभाग से लोकार्पण होने वाले लान टेनिस के इंडोर स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्यों की सूची मांगी है। उम्मीद जताई जा रही है आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार की ओर से लॉन टेनिस के इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया जा सकता है।
