एफएनएन, देहरादून : 12 फरवरी को दोबारा होने वाली पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में जिले के 29 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। यहां 72 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित होगी। शुक्रवार को परीक्षा की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी एडीएम वित्त केके मिश्रा ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी एडीएम वित्त केके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सख्ती के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती का इंतजाम किया गया है। तैयारियां पूरी हैं और परीक्षा सकुशल संपन्न होगी।