Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयपश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी...

पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे टूटे

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को लिखी कर्री चिट्ठी, मुख्य सचिव का जवाब तलब

एफएनएन, कोलकाताः पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में नड्डा के साथ चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे टूट गए। वह हमले में घायल होने से बाल-बाल बच गए। नड्डा के काफिले पर हमले से नाराज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को सख्त चिट्ठी लिखते हुए सुरक्षा में गंभीर चूक पर उनका जवाब तलब किया है।

जानकारी मिली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के बंगाल दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की और पथराव भी किया। पथराव में नड्डा के काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। वह बाल बाल बचे। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना होगा।

ममता सरकार से हुई नड्डा के सुरक्षा इंतजामात में भारी चूक

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता में राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। बुधवार को नड्डा के कार्यक्रमों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की बिल्कुल तैनाती नहीं की गई थी। गृह मंत्री अमित शाह और राज्य प्रशासन को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।

विजयवर्गीय ने हमले का वीडियो साझा किया

विजयवर्गीय ने अपने काफिले पर हुए हमले का एक वीडियो साझा किया है। भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि वह इस हमले में घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला हुआ। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी पर हम पर हमला हुआ। ऐसा लगा कि हम लोग अपने देश में नहीं हैं।’ वहीं, इस हमले के बारे में नड्डा ने कहा कि वह बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहे हैं, इसलिए सुरक्षित हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments