एफएनएन, दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पाकिस्तान से मादक पदार्थो (ड्रग्स) की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। दो तस्करों को मार गिराया गया। इनसे एक हथियार, गोला-बारूद का जखीरा और आठ किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह घटना हुई। बीएसएफ के अनुसार, विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद इस अभियान को अंजाम दिया गया। तलाशी लेने पर बीएसएफ ने मार गिराए गए दोनों घुसपैठियों के शव, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 28 राउंड गोला बारूद, आठ किलो वजन वाले ड्रग्स के आठ पैकेट, दो अतिरिक्त सेल के साथ एक नाइट विजन डिवाइस, 13,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा, एक पिस्तौल कवर और एक छोटा चाकू बरामद किए।