Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीपाकिस्तान के PM इमरान खान को कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी...

पाकिस्तान के PM इमरान खान को कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी चीनी वैक्सीन

एफएनएन, दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं| इमरान खान शनिवार (20 मार्च) को कोरोना पॉजिटिव पाए गए| प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट (स्वास्थ्य सेवा मामलों) फैजल सुल्तान ने इसकी जानकारी दी| इमरान खान वैक्सीन का एक डोज ले चुके थे|  बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं| फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं| स्वास्थ्य सेवा मामले के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैजल सुल्तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है| हाल ही में इमरान खान ने चाइनीज वैक्सीन Sinovac और Sinopharm की डोज ली थी| हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए|

ujjawal uttarakhand

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके तमाम स्टाफ और उनसे मिलने वाले लोगों के भी कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं| जानकारी के मुताबिक, इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं| मालूम हो कि गुरुवार को ही इमरान खान ने कोविड-19 वैक्सीन लगावाई थी| वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने देश के लोगों से महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ऑफिस ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई| उन्होंने देश के लोगों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना नियमों का पुरी तरह से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया|

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments