Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहोली चाइल्ड स्कूल में ‘‘इनवेस्टिचर सेरेमनी‘‘ (अलंकरण समारोह) कार्यक्रम का आयोजन

होली चाइल्ड स्कूल में ‘‘इनवेस्टिचर सेरेमनी‘‘ (अलंकरण समारोह) कार्यक्रम का आयोजन

एफएनएन, किच्छा:  होली चाइल्ड स्कूल के आडिटोरियम में ‘‘इनवेस्टिचर सेरेमनी‘‘ (अलंकरण समारोह) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एपेक्स काॅलेज के निदेशक व समाजसेवी अशोक अदलखा तथा विशिष्ट अतिथि, अपेक्स काॅलेज के निदेशक राजेन्द्र पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व संस्था संरक्षक योगराज बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, एम॰डी॰ पूजा बत्रा, विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना पर भक्तिभावपूर्ण नृत्य एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इस मौके पर नव गठित छात्र संघ में हेड ब्याय-लक्ष्य बत्रा, हेड गर्ल-निदा सगीर, एडवाइजर-आयुश गुप्ता, डिप्टी हेड ब्याय-शिबेन्दु दुबे, डिप्टी हेड गर्ल-अनन्या सक्सेना, साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख-जतिन यादव व रिमझिम गाँधी, स्पोर्ट्स कैप्टन-हरप्रीत सिंह व शगुन सिंह, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन-हर्ष बठला व इशमीत कौर चयनित किए गए। इसके साथ-साथ ही हाउस कैप्टन, सूचना प्रद्यौगिकी क्लब एवं अनुशासन प्रमुख का चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों को प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई।

कर्तव्य पालन की शिक्षा देते हुए अपने कार्यों को ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक अदलखा ने अपने संदेश में नव निर्वाचित छात्र संघ को बधाई दी एवं कर्तव्यनिष्ठ व निष्पक्ष रूप से कार्य करने प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पाल सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी छात्रों की सफलता के शिखर पर पहुँचने की पहली सीढ़ी है, छात्रों को जिम्मेदारी अनुशासन और सेवा की भावना का विकास करने हेतु सौंपी जाती है।

इसी सीढ़ी पर चढ़कर वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। विद्यालय के वाइस चेयरमैन विकास बत्रा ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित छात्रसंघ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं, तथा अपने संदेश में कहा कि छात्र संघ के गठन से छात्रों में नेतृत्व की भावना विकसित होती और सर्वांगीण विकास होता है।

नवनिर्वाचित छात्र संघ को संस्था के संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन आर॰ के॰ बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, एम॰ डी॰ पूजा बत्रा, विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी व मंजू अधिकारी, कोआर्डिनेटर जसपाल कौर व तान्या हुरिया बधाई दी।

ये भी पढ़ें…निष्पक्ष हो व्यापार मंडल चुनाव- राजकुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments