Friday, July 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदून से दिल्ली के लिए दौड़ेगी एक और ट्रेन

दून से दिल्ली के लिए दौड़ेगी एक और ट्रेन

  • मसूरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से

एफएनएन, देहरादून : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते बंद ट्रेनें अब धीरे-धीरे पटरी पर वापस आनी प्रारंभ हो गई हैं रेलवे बोर्ड ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अब दून-दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्तूबर से करने का फैसला लिया है। देश भर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्दे नजर हुए लॉकडाउन के कारण अन्य ट्रेनों की तरह ही मसूरी एक्सप्रेस को भी संचालन के लिए रद्द कर दिया गया था। देहरादून-जनशताब्दी, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी और देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को भी अनुमति दे दी गई है। देहरादून रेलवे स्टेशन को मुरादाबाद रेल मंडल से इस संबंध में शुक्रवार रात मैसेज प्राप्त हुआ। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही बीसअक्टूबर को मसूरी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर देहरादून आएगी और उसी दिन रात को 9:30 बजे दिल्ली रवाना होगी। फिलहाल त्योहारी सीजन को देखते हुए तेल मंत्रालय 30 नवंबर तक ट्रेन के संचालन की अनुमति दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments