एफ़एनएन, रूद्रपुर : दीपावली से पहले ही एक करोड़ का माल जलकर राख हो गया। इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गोदाम में आग लगने के साथ ही उस मालिक को भी बड़ा झटका लगा है।
भूरारानी क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रोनिक्स प्रतिष्ठान के गोदाम में किसी तरह आग लग गई।गोदाम में रखा इलेक्ट्रोनिक्स सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक करोड़ से अधिक का माल जलकर राख हो गया। भूरारानी में भंजू राम इंटर कालेज के पास गंगापुर रोड लोहिया नगर निवासी प्रदीप सिंह जुनेजा का जुनेजा इंटरप्राईजेज के नाम से प्रतिष्ठान और गोदाम है। प्रदीप जुनेजा अपने प्रतिष्ठान से इलेक्ट्रोनिक्स के होल सेल का कारोबार करते हैं। रोजाना की तरह वह बीती रात प्रतिष्ठान और गोदाम बंद करके घर चले गये। आज गोदाम में अचानक आग भड़क गयी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस पास के लोगों ने सूचना पर प्रतिष्ठान स्वामी और दमकल विभाग को दी। दमकल के दो वाहनों ने मौके पर घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। अग्निकाण्ड में एक करोड़ से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। दुकान स्वामी प्रदीप जुनेजा ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें तड़के चार बजे मिली जब वह मौके पर पहुंचे तो फायर बिग्रेड के दो वाहन आग बुझा रहे थे। उन्होंने कहा कि दीपावली के मद्देनजर गोदाम में भारी मात्र में मॉल भरा हुआ था।