
एफएनएन, देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से दिल दहलाने घटना सामने आई है। जहां दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नर्सिंग छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ भद्रराज मंदिर में दर्शन के लिए भद्रराज ट्रैक पर निकले थे। इसी बीच पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरने से यह भयानक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटी ढलानी के पास हुई है। जहां रविवार को देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का नर्सिंग छात्र दोस्तों के साथ घूमने आया था। सभी भद्रराज मंदिर के दर्शन के लिए भद्रराज ट्रैक पर निकले थे। इसी बीच आयुष दयाल (19) वापिस लौट गया। जबकि उसके तीनों दोस्त ट्रैकिंग पर आगे निकल गए।
सूत्रों से पता चला है कि जब आयुष दयाल वापिस लौट रहा था। तभी अचानक पहाड़ी से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे खाई में गिर गया। वहीं, ट्रैकिंग से वापस लौटे दोस्तों ने उसकी खोजबीन शुरू की। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन अंधेरा होने की वजह से छात्र के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।
बीते सोमवार को पुलिस ने दोबारा से अभियान चलाया। इस दौरान युवक का शव कोटी ढलानी क्षेत्र के कोट पुल के पास से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकास नगर की मोर्चरी में भेजा गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। मृतक की पहचान आयुष दयाल (19) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
