Friday, February 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडएनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

एफएनएन, नानकमत्ता: नगर के श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान से ग्राम सिद्धा नवदिया में विशेष शिविर के छठे दिन सड़क व साइबर क्राइम सुरक्षा अभियान चलाया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रथम सत्र में शिविर स्थल पर साफ सफाई की, तदपरान्त योगासन एवं भजन कीर्तन किये। प्रातः नाश्ता के उपरांत छात्र-छात्राओं ने अभिग्रहीत ग्राम सिद्धा नवदिया में सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने गाँव के लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के छठे दिन समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. शिवांगी चन्याल ने शिविर का औपचारिक रूप से निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं को दिन की थीम के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों ने यात्रियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता गतिविधियों के बाद, सभी कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा प्रथाओं को बनाए रखने और बढ़ावा देने की शपथ ली साथ ही समन्वयक के सामने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समन्वयक डॉ. शिवांगी चन्याल द्वारा दीप प्रज्वलित तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा कहा कि समाज को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। बौद्धिक सत्र में डॉ. किरन व बरुण कुमार सक्सेना ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व आज कल बड़े स्तर पर हो रहे डिजिटल साइबर क्राइम से सम्बन्धित जागरूकता प्रश्नोत्तरी एवं विस्तृत जानकारी दी गयी।

मंच से संचालन डॉ. मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ.आरती राणा, डॉ. राधा बिष्ट पंवार, डॉ. नीतू, पंकज सिंह बोहरा, ईशा गुप्ता, वर्षा सक्सेना, मनोज कुमार, प्रगति राणा, पूनम राणा, रेनू थापा, सुमित कौशल, ज्योति राणा दुर्गानाथ गोस्वामी, देवराम, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments