
एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क खंगालकर उसे तहस-नहस करने के मकसद से शनिवार को कई राज्यों के 22 इलाकों में छापेमारी की।

एनआईए की टीमों ने यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के इन 22 संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ की। महाराष्ट्र के मालेगांव में शक के घेरे में आए एक होम्योपैथी क्लीनिक पर भी एनआईए की टीम ने छापा मारा है।

