एफएनएन, नई दिल्ली New Year Upay 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष कुंडली देखकर भविष्य की गणना करते हैं। साथ ही जीवन में सफल होने और परेशानी दूर करने के उपाय बताते हैं। ज्योतिष शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के विशेष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से आय और सौभाग्य में अचानक से वृद्धि होने लगती है। अगर आप धन संबंधी परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन ये 3 चमत्कारी उपाय जरूर करें। आप चाहे तो इनमें से कोई एक उपाय भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं-
- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि-विधान से धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें। पूजा के समय मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। जब पूजा समाप्त हो जाए, तो अर्पित एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर या लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
- अगर आपके जेब में पैसे नहीं टिकते हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन श्रद्धा भाव से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस समय मां लक्ष्मी को एक मुट्ठी अखंडित चावल अर्पित करें। पूजा के बाद अखंडित चावल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। आप चाहे तो अर्पित अक्षत (अल्प मात्रा) को अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
- अगर आप भी वास्तु दोष की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस समय मां लक्ष्मी को 7 कौड़ी अर्पित कर सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि की कामना करें। पूजा के पश्चात, मां लक्ष्मी को अर्पित कौड़ियों को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।