एफएनएन, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने शांतिपुरी न 2 तथा शांतिपुरी न 3 में विधायक निधि से निर्मित 10 लाख रूपये के कार्यों का किया। लोकार्पण इसी क्रम में देवी मंदिर शांतिपुरी नंबर 3 परिसर एवं महादेव मंदिर शांतिपुरी नंबर दो भरतपुर में बने सामुदायिक भवनों का लोकार्पण रविवार को क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा किया गया |
इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि आने वाला समय किच्छा विधानसभा के लिए बहुत ही सुनहरा है किच्छा में विकास के नए नए आयाम स्थापित किये जायेंगे। कहना था के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं जल्दी विधानसभा वासियों को पूरी विधानसभा में विकास की गंगा बहती की नजर आएगी। कहना था के वे प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास में है |
उनकी विधायक निधि के द्वारा हर गांव में चल रहा है तथा वे अपनी विधानसभा को विकास के मामले में अग्रसित करना चाहते है, तथा उनके द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता भी मिल रही है और वे अपनी विधानसभा में बहुत से नए विकास कार्य प्रारंभ करने जा रहे हैं, सभी क्षेत्र वासियों को जल्द ही उनके प्रयासों के फल का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व समस्त ग्राम वासियों ने उनके अपने अपने गांव पहुंचने पर विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। इस दौरान गौरव बेहड, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा सहित अनेक लोग मौजूद थे।