नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणामों की घोषणा 5 नवंबर को करने वाली थी, लेकिन रिजल्ट जारी होने में देरी हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, “यूजी काउंसलिंग 2020 के राउंड -1 के लिए सीट प्रोसेसिंग में देरी हो गई है। कृपया परिणाम की घोषणा की अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।
बता दें कि एमसीसी (MCC) इससे पहले नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) को भी तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित कर चुकी है.। काउंसलिंग का पहला राउंड 28 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2020 तक आयोजित किया गया था. हालांकि, काउंसलिंग कमेटी द्वारा पसंद भरने की समय सीमा दो बार बढ़ाई गई।
इस बीच कई राज्यों ने 85% राज्य कोटा सीटों, मैनेजमेंट और एनआरआई सीटों के लिए नीट काउंसलिंग की पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. MCC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, AIQ NEET काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जा रही है, इसके बाद केंद्रीय / डीम्ड विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER संस्थानों में प्रवेश के लिए mop-up राउंड आयोजित किया जाएगा।