एफएनएन, नई दिल्ली: केरल में नियमित उड़ान के दौरान रविवार सुबह एक ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई। यह ग्लाइडर ट्रेनिंग के लिये उड़ा था, जो रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे के वक्त ग्लाइडर में दो नौसैनिक सवार थे। दोनों की जान चली गई है। हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।
जानकारी के मुताबिक, नौसेना के ग्लाइडर ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी। ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया। ग्लाइडर में लेफ्टिनेंट राजीव झा और सुनील कुमार पोएला सवार थे। उन्हें आईएनएचएस संजीवनी शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिणी नेवल कमांड ने इस हादसे में जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के गठन का आदेश दिया है।
केरल में नेवी का ग्लाइडर हादसे का शिकार, 2 नौसैनिकों की मौत
RELATED ARTICLES