अब्दुल सलीम खान, लखीमपुर खीरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और खीरी लोकसभा सांसद रहे रवि प्रकाश शर्मा को देर रात हृदय में समस्या के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोन से उनकी बेटी से हाल चाल लिया। अभी आईसीयू में होने से किसी को मिलने नही दिया जा रहा है। अपने नेता के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी होने पर जिले में समर्थकों ने पूजा , अरदास और दुआएँ र्कर रहे हैं। खीरी लोकसभा से तीन बार सांसद रहे और एक बार राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा सोमवार रात दस बजे हार्ट अटैक पड़ गया। उस समय उनकी डॉक्टर पुत्री डॉ. पूर्वी वर्मा गोला में आवास पर ही थीं। उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक उपचार दिया बाद में लखीमपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर आये। जहां से उनकी हालत को देखते हुए लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। लखनऊ में मेदान्ता में मौजूद परिवारिक सदस्यों के मुताबिक श्री वर्मा की एंजियोप्लास्टी की गई है। अब उनकी हालत खतरे के बाहर है। मेदान्ता में उनके साथ परिवार के लोग हैं, हालांकि वहाँ पर किसी को मिलने नही दिया जा रहा है। फिर भी जिले से सपा के तमाम नेता मेदान्ता पहुँच गए हैं।
- जिले के सभी नेता मौजूद, हाल जानने पहुँच रहे लोग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी कुछ देर पहले मेदान्ता पहुँचे थे, उन्होंने श्री वर्मा का हालचाल लिया,डॉक्टरों से बातचीत की । वहीं रवि प्रकाश वर्मा के स्वास्थ्य खराब होने की खबर सुबह जैसे ही उनके समर्थकों को मिली समर्थकों ने अपने नेता के लिए दुआएं करनी शुरू कर दी समर्थकों ने पूजा स्थलों से विशेष प्रार्थनाएं की।
लखीमपुर से रात को ही साथ मे सपा नेता क्रांति कुमार सिंह, अंसार महलूद, अजय सिंह, अभय सिंह गए थे। सुबह से आनन्द भदौरिया, जिले से पूर्व विधायक विनय तिवारी, सुनील लाला, उत्कर्ष वर्मा, पूर्व प्रमुख प्रीतिंदर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पार्टी उपाध्यक्ष विजय पाठक, सुधीर यादव, मोंटी पाल पहुँच चुके है ।
- जिले के कद्दावर नेताओं में होती है गिनती, राइट टू एजुकेशन लागू कराने से है पहचान,
लखीमपुर : रवि प्रकाश शर्मा की जिले में कद्दावर नेताओं में गिनती होती है, उनके पिता स्वर्गीय श्री बाल गोविंद वर्मा केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे, माता स्वर्गीय श्री उषा वर्मा जिले से खीरी लोकसभा सीट से सांसद रहीं और इसी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी से तीन बार सांसद चुने गए । एक बार राज्यसभा के लिए चुनकर गए पूरे देश में रवि प्रकाश शर्मा की पहचान राइट टू एजुकेशन (शिक्षा का कानूनी अधिकार) और बच्चों के लिए कार्य करने के लिए जाने जाते हैं । रवि प्रकाश शर्मा ने ही सांसद रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में सदन के सभी सदस्यों का समर्थन लेकर देश में शिक्षा को कानूनी रूप से हर बच्चे को देने का नियम बनाने की बात रखी थी, उन्होंने इसे कानून बनाने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा था, जो कि अब लागू हो चुका है । यही नहीं रवि प्रकाश वर्मा बच्चों के लिए देश-विदेश में कार्य करते हैं, वह कैलाश सत्यार्थी के साथ बचपन बचाओ आंदोलन में सक्रिय हैं । विदेशों तक में रवि प्रकाश वर्मा की पहचान एक अच्छे राजनीतिक के अलावा सामाजिक कार्यों के लिए बनी है।