- एसआरएमएस ने प्रयासों को सराहा
एफएनएन, बरेली: एसआरएमएस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इंटर्न नकुल गुप्ता ने आज प्लाज्मा डोनेट किया। प्रबंधन के अनुसार नकुल मरीजों के इलाज के दौरान कोविड पाॅजिटिव हो गए थे। उनके इस काम को आईएमएस के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति और प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता ने भी सेल्यूट किया है।
नकुल को सम्मानित भी किया गया है। एसआरएमएस के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी डा.मिलन जायसवाल ने कोविड से स्वस्थ हो चुके सभी लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। कुछ नंबर भी जारी किए हैं जिन पर किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। यह नंबर निम्न हैं- 9458702203, 9458701408, 9458701939, 0581-2582000- 1095, 2443 (एक्सटेंशन)