
एफएनएन, नैनीताल : मौसम ने पहाड़ पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मलबा आने से कुमाऊ के कई रास्ते पहले ही बंद है कि बुधवार सुबह हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्दियाखान के पास मलबा आ गया। लगातार मलबा गिरने से इस मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। दोनों ओर रोडवेज की बसों के साथ ही दर्जनों वाहन फंस गए। करीब एक घंटे के बाद जेसीबी मौके पर पहुंची और मलवा हटाना शुरू किया। जाम के मद्देनजर वाहनों को ज्योलीकोट से मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए डाइवर्ट किया गया है।