एफएनएन,रुद्रपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने उप जिला अधिकारी विशाल मिश्र को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम की दुकानों के किराए और तहबाजारी मे जो 10 गुना से 20 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह बढ़ोत्तरी वापस नही ली गई तो वे स्वयं व्यापारियों के साथ अनिश्चित कालीन धरना और भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। एसडीएम ने कहा कि वे उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। जुनेजा ने कहा कि निगम ने जो नोटिस व्यापारियों को दिए हैं उससे ये साबित होता है कि निगम व्यापारियों को हँसता खेलता नहीं देख सकता है। जब से नगर पालिका/निगम बना है तब से लेकर आज तक इतने गुना की किराये में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
पहले भी पांच वर्ष में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती आ रही है और व्यापारी भी सहर्ष बढ़ोत्तरी देने में नहीं हिचिकता है, मगर अब की नोटिस देख कर व्यापारियों के पाँव तले की जमीन खिसक गई है। जुनेजा ने कहा कि किरायों और तहबाजारी मे जो निगम द्वारा भारी इजाफे का प्रस्ताव है उससे साबित होता है कि निगम हिटलरशाही रवैया अपनाना चाह रहा है, मगर रुद्रपुर के व्यापारी किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगें, चाहे व्यापारियों को किसी भी हद तक जाना क्यों न पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि निगम प्रशासन ने व्यापारियों को यह भी भरोसा दिया है कि बोर्ड की बैठक में फिर से किराये व तहबाजारी पर मंथन किया जाएगा। अगर निगम ने व्यापारियों की भावना के अनुरूप कार्य नहीं किया तो निगम के खिलाफ व्यापारियों के सहयोग से अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल भी की जाएगी।जुनेजा ने एसडीएम से बढ़ा हुआ किराया कम कराने की मांग की। कहा कि किराया बढ़ाते समय कोई मानक नहीं अपनाया गया, जबकि अभी तक साढ़े बारह फीसद किराया बढ़ता रहा है। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश अरोरा, जतिन नागपाल, रामलाल अदलखा, संजीव पुजारा, आशू गंभीर, जरनैल सिंह, इंदरजीत सिंह, गुलशन बजाज, राजीव जोशी, गुलचरन सिंह समेत काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।