Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनगर निगम के नोटिस बांटने का व्यापारियों ने किया विरोध

नगर निगम के नोटिस बांटने का व्यापारियों ने किया विरोध

एफएनएन,रुद्रपुर : नगर निगम रुद्रपुर द्वारा खोखे फड़ की तहबाजारी मे दस गुना की वृद्धि किये जाने पर रुद्रपुर व्यापार मण्डल ने आज निगम के परिचारकों द्वारा नोटिस बाँटने का विरोध किया साथ ही नारेबाज़ी करते हुए हंगामा किया। आज बस स्टैंड से सामने निगम के द्वारा बढ़ाए गए तहबाजारी के नोटिस बाँटे जा रहे थे इसी बीच दर्ज़नो व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में पचास रुपए प्रतिमाह तहबाजारी ली जाती थी। मगर अब पन्द्रह सौ रुपये प्रतिमाह का नोटिस बाँटे जा रहे जो की सरासर छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आये दिन नगर निगम सिर्फ व्यापारियों के पीछे पड़ गई है,इससे साबित होता हैं कि नगर निगम व्यापारियों से द्वेष भावना से कार्य कर रही है।

जुनेजा ने कहा कि व्यापारी अभी कोरोना के जंजाल से उबरा नही है ऊपर से आये दिन निगम कोई न कोई नया फरमान जारी करके व्यापारियों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है।उन्होंने ने कहा कि व्यापारी अब निगम की कार्यशैली से बेहद त्रस्त हो चुका है ऐसे में अब निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।विरोध करने वालो मे राजीव जोशी,आशु ग्रोवर,विनोद ठुकराल, इंद्रजीत सिंह,आशीष मुंजाल,हरजीत सिंह ,लक्की कालड़ा, श्रवण बत्रा,विक्की रावल,पिंकू,अमरजीत सिंह,राजू सोनकर आदि व्यापारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments