एफएनएन, दिल्ली : उत्तराखंड के नैनीताल- उधम सिंह नगर से भाजपा सांसद अजय भट्ट दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए है। सांसद श्री भट्ट 16 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। दिल्ली में लम्बा इलाज चलने के बाद सांसद अजय भट्ट कोरोना की जंग जीत कर वापस घर आ गए है। डॉक्टरो की सलाह पर फिलहाल अजय भट्ट दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर ही रहेंगे। उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल आयेंगे और अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री भट्ट ने कहा है कि मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया , वहां के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और समस्त टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।