एफएनएन, रुद्रपुर : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रिया कुमारी ने सर्वाधिक 98.2 % प्राप्त कर प्रथम स्थान, हर्षित गौतम ने 97.6% प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मनरूप कौर ने 95.6% प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
मैथ्स में हर्षित गौतम सर्वाधिक 100 अंक, सोशल साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में प्रिया ने 99, साइंस में अलिफ ने 99, अंग्रेजी में प्रिया, हर्षित और अलिफ ने सर्वाधिक 98 अंक तथा हिंदी में प्रिया ने 98 प्राप्त किये। कक्षा 12 में साइंस की टॉपर, दिया ग्रोवर, कॉमर्स टॉपर मनमीत कौर और ह्यूमैनिटीज की टॉपर वंशिका गौतम रहे।