-
- मोटे रिटर्न का लालच देकर महिला समेत दो लोगों से ठगी थी रकम, उत्तराखंड मेंं आई फर्जी कंपनियों की बाढ़
एफएनएन, हल्द्वानी : कोतवाली पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामला कंपनी में निवेश करााने के बाद शेयरों में हिस्सा नहीं देने से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि भगत देशराज कालोनी निवासी अधिवक्ता बसंत जोशी की पत्नी सोनिया जोशी ने तहरीर देकर कहा कि लाइन नंबर 11 निवासी मोहम्मद तारिक, जागनाथ कालोनी निवासी ललित भट्ट, आवास विकास निवासी अशोक सिंह, तल्ला गोरखपुर निवासी रुपेंद्र रावत, चंदन भाकुनी निवासी पीलीकोठी और रामपुर रोड गली नंबर सात निवासी मुकेश गुप्ता ने 2013 में कुमाऊं ब्राडबैंड नाम से कंपनी का गठन किया।
इसके बाद ग्राम हल्दूचौड़ जग्गी निवासी राजेंद्र पांडे और उसे कंपनी में निवेश करने को कहा। तब यह कहकर विश्वास में लिया गया था कि कंपनी के शेयरों के साथ ही हर साल लाभांश राशि भी मिलेगी लेकिन रिटर्न तो दूर शेयर प्रमाणपत्र तक नहीं दिए गए हैं। सोनिया ने पुलिस को बताया कि कंपनी की तरफ उसके पांच लाख दस हजार व राजेंद्र पांडे के तीन लाख 10500 रुपये अब भी अटके हैं। पूर्व में उन्हें कई बार आश्वासन मिला। मगर पैसे वापस नहीं किए।
एसएसआई ने बताया कि तहरीर के आधार पर तारिक, ललित, अशोक, रुपेंद्र, चंदन व मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
दरअसल, पहाड़ पर चिटफंड व पैसे दोगुने करने के कई मामले सामने आए हैं। इससे पूर्व भी इस तरह धोखाधड़ी व ठगी के मामले सामने आए हैं। भोले-भाले लोगों को जल्दी से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पैसे जमा करवा लिए जाते हैं। इतना ही नहीं विश्वास बनाने के लिए एक-दो को कुछ बढ़ाकर रकम दी भी जाती है। उसके बाद मोटा माल जमा होने के बाद कंपनी भाग जाती है। बागेश्वर में चिंटफंड कंपनी व हल्द्वानी में कोचिंग सेंटर इसके चर्चित उदाहरण हैं।