Tuesday, April 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमुरादाबाद: वृद्ध मां-बेटी की हथौड़ी से हत्या, पोते साहिल शर्मा को ऑटो...

मुरादाबाद: वृद्ध मां-बेटी की हथौड़ी से हत्या, पोते साहिल शर्मा को ऑटो खरीदने के लिए पैसे न देने पर घटना को दिया अंजाम

एफएनएन, मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में वृद्ध मां-बेटी की हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। वृद्धा के सगे पोते साहिल शर्मा उर्फ शानू ने ऑटो खरीदने के लिए पैसे न देने पर हत्याकांड को अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपी बरेली में रहने वाली अपने फुफेरी बहन के घर पहुंचा और बहनोई को पूरी बात बताई। इसके बाद बहनोई उसे लेकर सिविल लाइंस थाने पर पहुंच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने घर पहुंच कर दोनों शव बरामद किए।

थाना सिविल लाइंस के आजाद नगर रेलवे हरथला कालोनी निवासी सरोज शर्मा (90) के पति ओमप्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे, जिनकी लगभग 20 साल पहले मौत हो चुकी है। सरोज शर्मा की दो बेटियां संगीता और सीमा शादीशुदा हैं और अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहती हैं। उनके इकलौते बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना शर्मा की भी 10 साल पहले मौत हो चुकी है। सरोज शर्मा के साथ मकान में उनकी एक अविवाहित बेटी वंदना शर्मा (56) और पोता साहिल शर्मा उर्फ शानू (31) रहते थे। पुलिस के अनुसार साहिल शर्मा काम धंधा नहीं करता है। दादी सरोज शर्मा को मिलने वाली पेंशन से ही पूरा परिवार पल रहा था।

पुलिस के अनुसार साहिल अपनी दादी से कई दिनों से ऑटो खरीदने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। दादी सरोज और बुआ वंदना उसे पैसे देने से मना कर रहीं थी। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार रात भी साहिल का बुआ और दादी से विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह लगभग 5:45 बजे आरोपी साहिल ने अपने कमरे में सो रहीं बुआ के ऊपर हथौड़ी से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे बुआ बेसुध हो गईं। बाद में उन्हें घसीटते हुए बरामदे तक ले गया। इस दौरान वृद्धा सरोज शर्मा ने बेटी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनके सिर पर भी हथौड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल घर के मेन गेट पर ताला लगाकर बरेली में रहने वाली अपनी फुफेरी बहन सीमा के घर चला गया। वहां सीमा के पति सुबोध शर्मा को बताया कि उसने दादी और बुआ को मार दिया। दो लोगों की हत्या की बात सुनकर सुबोध दंग रह गए है और अपने साले विशाल को पूरी जानकारी दी। इसके बाद सुबोध और विशाल आरोपी साहिल को लेकर मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने पर पहुंचे और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता और एसएचओ मनीष सक्सेना पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों वृद्ध महिलाओं का शव घर के अंदर पड़े थे। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कराकर साक्ष्य संकलन कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

एक युवक ने सिविल लाइंस थाने पर पहुंच कर बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों शव घर के अंदर पड़े मिले। पता चला है कि संपत्ति और ऑटो के लिए पैसों के विवाद में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सतपाल अंतिल, एसएसपी मुरादाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments