- क्या व्यापारी कर ले आत्महत्या या घोषित कर दो उन्हें आतंकवादी
एफएनएन,रुद्रपुर : जीएसटी को लेकर लगातार व्यापारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, व्यापारियों की समस्या के समाधान को लेकर जो सुनवाई पहले रुद्रपुर में होती थी ,अब वह हल्द्वानी में हो रही है ।ऐसे में व्यापारियों के सब्र का बांध छलक गया और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्ढी और रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने गांधी पार्क पहुंच धरना प्रदर्शन किया और जीएसटी से राहत दिलाने की बात कही । जिलाध्यक्ष भुड्ढी ने कहा कि केंद्र सरकार जब जीएसटी लागू कर रही थी तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया था ।लेकिन सरकार ने कहा था कि सब काम ऑनलाइन होंगे और अफसरशाही हावी नहीं होगी। लेकिन अब सरकार के दावों के विपरीत परिणाम उल्टे आ रहे हैं ।बिना बताए सरकार फैसले ले रही है ।उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से व्यापारी पीड़ित है ,लेकिन सरकार मर्जी से टैक्स लग रही है और व्यापारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का गला घोंटा जा रहा है। ऐसे में अब सरकार व्यापारियों को आतंकवादी घोषित कर दे क्योंकि सुनवाई के नाम पर हिटलर शाही लागू है ।अब व्यापारियों के सब्र का बांध टूट चुका है और वह चुप नहीं बैठेगा। अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी जीएसटी की नई नियमावली और अनाप-शनाप टैक्स से इतना परेशान हो चुका है कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। पहले व्यापारियों की सुनवाई रुद्रपुर में होती थी, लेकिन उसे स्थानांतरित कर हल्द्वानी भेज दिया गया है। व्यापारियों को जीएसटी का लाभ नहीं मिल रहा ।ऐसे में व्यापारी मुनीम गिरी करने को बाध्य हो रहा है ।लेकिन व्यापारी मुनीम गिरी नहीं करेगा ।व्यापारी कई प्रकार के सरकार को टैक्स दे रहा है ।जुनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र और एक टैक्स का दावा किया था लेकिन वह अब नजर नहीं आ रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारियों का यदि और उत्पीड़न किया गया तो प्रदेश आवाहन पर बाजार तक बंद करा दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल, महामंत्री हरीश अरोरा, कोषाध्यक्ष विनीत जैन ,विशाल भुड्डी ,निशांत ढल्ला, सुनील ठुकराल ,राजकुमार सीकरी, ओंकार सिंह ढिल्लों, राजेश कामरा ,सोनू चावला ,पवन गाबा, बल्लू धीक, आकाश मेहता, राकेश डूडेजा, मनीष गोस्वामी, अंकित नरूला, पंकज सुखीजा, जिम्मी बांगा सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।