एफएनएन, रुद्रपुर : विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट का बुके भेंट कर स्वागत किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नए मंत्रिमंडल का गठन कर समाज के सभी वर्गों को उचित स्थान दिया है।
श्री भटट के रक्षा व पर्यटन मंत्री बनने पर उत्तराखंड का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चौमुखी विकास कर रही है ।ऐसे में आने वाले समय में पुन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्यों तथा देश का विकास होगा।
उन्होंने कहा भाजपा की सोच सबका साथ सबका विश्वास को लेकर है। ऐसे में भाजपा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है।