
एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह से देहरादून में उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की राज्यपाल के द्वारा पुष्प देकर विधायक बेहड़ का स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने पन्तनगर विश्विद्यालय का पुनः उद्धार कराये जाने का आग्रह किया। कहना था के विश्विद्यालय की गरिमा कम हो रही है | जिससे अपने राज्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है बजट न मिलने के कारण विश्विद्यालय पर बुरा असर पड़ रहा है |
इसलिए पन्तनगर विश्विद्यालय का सुधार किया जाना चाहिए ताकि इसकी पहचान को पुनः देश विदेशों में बनाया जा सके। इसके लिए उच्चस्तरीय वैज्ञानिको की एक समिति विश्विद्यालय कुलपति की अध्यक्षता में बनायीं जाये उसमें अनुभवी वैज्ञानिकों को शामिल कर एक विश्विद्यालय स्तर पर तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाए जिससे विश्विद्यालय की पुनः पहचान बनाने को लेकर गोष्ठी की जाए। विधायक बेहड़ के प्रस्ताव की बहुत ही सरहाना की तथा इस प्रस्ताव में जल्द से जल्द कार्यवाही करने का भरोसा जताया।