
एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलकराज बेहड़ ने विधानसभा अंतर्गत पंतनगर में विधायक निधि से निर्मित 10.88 लाख की लागत से बने निर्माण कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया | इस दौरान निर्माण कार्यों के अंतर्गत पंतनगर झा कॉलोनी में मंदिर मोड़ से बाल्मीकि मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते का 4.45 लाख से सी सी सड़क का निर्माण, पंतनगर झा कॉलोनी में मंदिर का 1.56 लाख से सुंदरीकरण का कार्य, पंतनगर चकफेरी में 4.78 लाख की लागत से सीसी रोड का निमार्ण विधिवत फीता काटकर किया।
इससे पूर्व पंतनगर वासियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष इंटक जनार्दन सिंह, राजेश प्रताप सिंह, मनोज सिंह,संतोष कुमार, जगदीश, राजेश, राजपाल बाल्मीकि, राज नरेंद्र, आकिब, जुबैर, राजेश पार्षद, रवि कुशवाह, दान सिंह नेयाल थे।