एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने राज्य योजना के तहत ग्राम लंका(मलसी) में 31.71 लाख की लागत से निर्मित करायी 500 मीटर सड़क का शिलान्यास फीता काटकर किया। इस दौरान सभी गांववासियों ने उनका फूल मालाओं से विधायक बेहड का स्वागत किया तथा सड़क निर्माण हेतु उनका आभार जताया।
इस मौके पर विधायक बेहड़ ने गाँव की सभी गलियों का पैदल भ्रमण किया और सभी गांववासियों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चात बेहड़ ने कहा कि पूर्व में कई वर्षों से उपेक्षा झेल रहा लंका गाँव जहाँ पिछले कई वर्षों से कभी सड़क नहीं बनी थी सड़क बनते ही पूरा गाँव उत्तसाहित हो उठा है।
उन्होंने कहा के विधानसभा के प्रत्येक छोर तक विकास कार्य निरतंर गतिमान है, उनका लक्ष्य अपने इस 5 वर्ष के कार्यकाल में आदर्श विधानसभा बनाने का है ताकि विधानसभा पूरे उत्तराखण्ड के लिए एक मिसाल बन सके। इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमति उमा दास, राजेन्द्र दास, मनोज यादव, राजेंद्र सिंह, मोंटी सिंह, गज्जन सिंह, कुलदीप सिंह, प्यारा सिंह, जसबीर सिंह, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, पिंडर सिंह, सतपाल सिंह, हामिद अली, गौरी शंकर राय, निर्मल सिंह, हरीश लाल थे।