
एफएनएन, किच्छा : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीड़िता ने किराए की रकम अदायगी के लिए दिए गए चेकों का दुरुपयोग करने का व पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिए जाएं साहित गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। दी गईं तहरीर में पीड़िता ने बताया है के प्रकाश प्लाजा में तेजेंदर सिंह की दुकान में वह किराएदार के रुप में थीं कहना था के पीड़िता लाक डाउन के दौरान तीन माह का किराया नहीं दे सकी जिसके एवज में पीड़िता से दुकान स्वामी द्वारा तीन ब्लैंक चैक ले लिए गए, जिसका द्रुपियोग करते हुए आरोपी द्वारा 2 लाख की भर जमा कर दिया गया, जानकारी हासिल करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना प्रारम्भ कर दिया, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

