एफएनएन, काशीपुर : बगैर बताये घर से गई पुत्री की खोजबीन की गुहार लगाती माँ ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मानपुर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री बीते रविवार की दोपहर बगैर बताये घर से कहीं चली गई।
तमाम खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर ली है।