एफएनएन, हरिद्वार : शहर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। रात में पुलिस का गश्त तेज होने पर चोरों ने अब दिन में घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। कनखल की गुरुबख्श विहार कालोनी निवासी दुर्गेश कौशिक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार सुबह वह ड्यूटी करने गए थे। दोपहर के समय वापस लौटे तो घर की ग्रिल टूटी हुई थी।
अंदर पहुंचने पर घर से जेवर नकदी एलईडी टीवी आदि सामान गायब मिला। सूचना पर पुलिस उनके घर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पिछले कुछ दिनों से रानीपुर, कनखल, बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब दिनदहाड़े वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस और एसओजी की टीमें जुटी हुई हैं। कोई एक गिरोह अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहा है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- चोरी की योजना बनाते तीन आरोपित गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि चोरियों की रोकथाम के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया है।