दस श्रेष्ठ शिक्षकों-ट्रेनर्स को सम्मानित भी किया, बरेली में विशेष बच्चों के शिक्षण केंद्र पूजा सेवा संस्थान में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की सराहनीय पहल
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। मंगलवार को मानसिक बाधित बच्चों के स्कूल पूजा सेवा संस्थान बरेली में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया।
मानसिक रूप से बाधित बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, सामूहिक नृत्य एवं गायन, एकल गान तथा अन्य कई मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री एसके कपूर ने किया। समिति द्वारा 32 बच्चों को बतैर पुरस्कार खिलौने, कॉपी, ड्राइंग कॉपी, बॉल्स, बच्चों की किताबें और अन्य कई दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गईं।
समारोह में मानसिक बाधित बच्चों के 10 श्रेष्ठ शिक्षकों और ट्रेनर्स को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। श्रीमती सुशीला धस्माना, अनिल अग्रवाल, डॉ आरसी पांडेय, मुकेश सक्सेना, सर्वेश अग्रवाल ने बच्चों को संदेशप्रद कविताएं भी सुनाईं। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, विश्वजीत कैला, बिपिन मेहरा, सुनील अग्रवाल, राम बाबू अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आनन्द सक्सेना, पीके खंडेलवाल, सर्वेश अग्रवाल, समिति अध्यक्ष केके महेश्वरी, शिव कुमार बरतरिया, मंजू लता बरतरिया, विश्वानि देव अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव प्रभाकर मिश्रा आदि ने भी सक्रिय भागीदारी की। विद्यालय संचालन समिति के सदस्य पीपी सिंह, माधवी, सुनील शर्मा, राजपाल सिंह भी उपस्थित रहे।