एफएनएन, देहरादून : देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में बने कूड़े के एक बड़े ढेर में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग को बढ़ता देख प्लांट प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेलाकुई अग्निशमन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला लेकिन आग के लगातार बढ़ने के चलते आनन-फानन देहरादून और डाकपत्थर से फायर वाहन और टीम को मौके पर बुला लिया गया।
छह दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं और अब तक 32 गाड़ी पानी डाला जा चुका है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को आगे बढ़ने से रोक दिया है लेकिन आग बुझाने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। कूड़ा निस्तारण केंद्र में जमा कूड़े के ढेर में सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही सेलाकुई अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधिकारी रमेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुुझाने का कार्य शुरू किया। आग बुझाने के काम में सेलाकुई स्टेशन के तीन अग्निशमन वाहनों को लगाया गया।
आग बढ़ती देख देहरादून से दो और डाकपत्थर से एक टीम व अग्निशमन वाहनों को बुलाकर आग बुझाने के प्रयास तेज किए गए। लगभग छह घंटे तक के लगातार प्रयासों के बाद आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। सेलाकुई के अग्निशमन प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन आग को पूूरी तरह बुझाने में अभी समय लग सकता है।
फायर ब्रिगेड की टीम में रवि बिष्ट, विपिन कुमार रावत, महेंद्र सिंह, अमित कुमार, नितिन शर्मा, अनंगवीर सिंह, ओमप्रकाश, महिपाल, रविंद्र चौहान शामिल रहे। सेलाकुई में कूड़ा निस्तारण केंद्र में जमा कूड़े के ढेर से उठ रहे धुएं ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है, जिसके चलते क्षेत्र के निवासियों का सांस लेना तक दूभर हो रहा है।
कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया के दौरान निकलने वाली मीथेन गैस के कारण क्षेत्रवासियों को बेहद कठिनाईयों का सामना यहां करना पड़ता है। कूड़ा निस्तारण केंद्र की इस समस्या के कारण क्षेत्र के निवासी समय-समय पर कूड़ाघर को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए आंदोलन भी करते रहे हैं।
आंदोलन करने वाली सपना शर्मा का कहना है कि कूड़ाघर से उठने वाली बदबू की वजह से क्षेत्रवासी पहले से ही काफी परेशानी हैं। अब आग के कराण फैले जहरीले धुएं की वजह से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उधर, शीशमबाड़ा के उप प्रधान नसीबुददीन का कहना है कि कूड़े के ढेर की आग को पूरी तरह बुझाने में शायद काफी समय लग सकता है। ऐसे में ग्रामीण किस प्रकार से रह सकेंगे यह प्रशासन को सोचना चाहिए।